आज़मगढ़ -हम लोगो ने ठगों के बादशाह नटवरलाल का नाम सुना है लेकिन आज समाज मे बहुत से नटवरलाल है जो ठगी के नए नए तरीके अपनाते है और मजे की बात की लोग इनके झांसे में आ भी जाते है। आज़मगढ़ पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कंपनी बनाकर लोगो को ठगती थे। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने प्रेस वार्ता में इन ठगों के मोडस ऑपरेंडी का खुलासा किया। ये गिरोह ग्लोबल इंटरगोल्ड व ब्लू वर्ड के नाम से कंपनी आजमगढ़ शहर के नामी गिरामी होटलों में कमरे बुक कर चला रहा था। गिरोह को कॉर्पोरेट लुक देकर, व्यापारी व विदेश में काम कर रहे लोगों के परिजनों को झांसे में फंसाया जाता था। गिरोह लोगो को बताता था कि इसका मुख्यालय लंदन और चंडीगढ़ में है । chain system बना कर ये लोग लुभावना कमीशन देने के नाम पर लोगो को जोड़ते थे । पुलिस के अनुसार इस कंपनी ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर किया ये लोग ऑनलाइन के माध्यम से 70 दिन में दुगना पैसा करने का देते थे प्रलोभन। पुलिस ने शहर के होटलों में छापामारी कर पोंजी कंपनी के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया। साथ मे पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ने में लगी हुई है। इनके पास से एक दर्जन मोबाइल, चार लैपटॉप सहित 2 लाख 57 हजार रुपये नकद बरामद हुआ है। पुलिस लैपटॉप में इनके नेटवर्क को खंगालने में लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी में 25 लोगों को पकड़ा गया था लेकिन उनमें ज्यादातर पीड़ित व्यापारी थे इसलिए छोड़ दिया गया।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़