बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, शीशगढ़। डीएम के निर्देश पर औषधि निरीक्षक द्वारा शीशगढ़ स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिबंधित दवाओं के स्टॉक की जांच की गई। जांच में किसी भी मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवाएं मौके पर नहीं पाई गर्ई। लॉकडाउन में ग्रामीण इलाकों में दवा की कही कमी न होने पाएं इसके लिए औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा शीशगढ़ क्षेत्र की प्रत्येक दवा की दुकान पर पहुंचकर जायजा लिया। उनका मुख्य उद्देश्य दवाओं की आपूर्ति सही ढंग से सुनिश्चित कराना है। औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा ने बताया कि पूरा देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। ऐसे में शहरी इलाकों के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी दवाओं की आपूर्ति सही प्रकार से कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाके का कोई भी व्यक्ति जिसे शहर से दवा लाने में कोई परेशानी हो रही हो तो कोई पास की आवश्यकता हो तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकता है। ऐसे लोगो को पास भी मुहैया कराए जाएंगे। औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा ने दवा विक्रेताओं से यह भी कहा कि इस इस संकट के दौर में वह भी अपना सहयोग दें किसी भी व्यक्ति से दवाओं की अधिक कीमत न बसूले। निर्धारित कीमत पर ही दवाएं बेंचे। नियमो का पूरी तरह पालन करें। सोशल डिस्टेन्स बनाये रखे। मास्क का प्रयोग स्वयं करे। दूसरों को भी कराएं। गरीब व बेसहारा लोगो की मदद करने में भी अपना सहयोग दें।।
– बरेली से कपिल यादव