राजस्थान/बाड़मेर- जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मूलभूत समस्याओं का त्वरित निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। इधर, वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जिला कलक्टर्स समेेत अन्य विभागीय अधिकारियों को फील्ड में रहकर आमजन की मूलभूत समस्याओं का समाधान करते हुए राहत पहुंचाने केे निर्देेश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि विभागीय अधिकारी स्थानीय स्तर पर आमजन की मूलभूत समस्याओं का यथासंभव समाधान करने का प्रयास करें। ताकि आमजन को जन सुनवाई में जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप संवेदनशीलता के साथ आमजन की परिवेदनाएं सुनते हुए त्वरित निस्तारण किया जाए।
जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने जोधपुर डिस्काम एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रीष्मकाल के दौरान बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।उन्होंने कहा कि पेयजल के लिए किसी भी स्तर पर आमजन को गर्मियों के मौसम में परेशानी नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने चिकित्सा विभाग केे अधिकारियों को हीट वेव के मद्देनजर समस्त चिकित्सा संस्थानों में दवाओं के साथ अन्य तैयारियां रखने के निर्देश दिए।जिला कलक्टर टीना डाबी ने गुरूवार को जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों को ससम्मान कुर्सी पर बिठाकर उनकी परिवेदनाओं सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला स्तरीय जन सुनवाई में ब्लाक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। इस दौरान आमजन की ओर से बिजली, पानी, बाड़मेर शहर के दानजी की होदी में आम रास्ता खुलवाने, मूल खसरा नम्बर 1296 में स्टे का दुरूपयोग करने वाले खातेदारों द्वारा अवैध आबादी बसाते हुए किया गया अतिक्रमण हटवाने,अवैध निर्माण रूकवाने, नेकमबंदी करवाने,खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर ने कई परिवेदनाओं का मौके पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।विभागीय अधिकारियों को अन्य परिवेदनाओं को यथाशीघ्र निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया गया। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन की ओर से 167 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई।
जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत,यूआईटी सचिव श्रवणसिंह राजावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, उपखंड अधिकारी वीरमाराम,जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर यादव ,आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक जसवंत गौड़,महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित,अधीक्षण अभियंता सुराराम चौधरी,अशोक कुमार मीना, समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
– राजस्थान से राजूचारण