हरदोई – हरदोई जिले के बेनीगंज के पिपरी ग्राम सभा का औचक निरीक्षण करने जा रहे जिलाधिकारी पुलकित खरे की गाड़ी कीचड़ में फंसने से विकास कार्यों की पूरी पोल खुल गई ।खड़ंजा न होने से डीएम की गाड़ी कीचड़ में फंसी ।
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा पिपरी गांव के तालाब का निरीक्षण करने डीएम पुलकित खरे गये थे।जहां उनकी गाड़ी कीचड़ में फस गयी।कड़ी मशक्कत के बाद कीचड़ से गाड़ी को बाहर निकाला गया।जिससे विकास कार्यों के दावों की पोल खुल गई ।जिलाधिकारी पुलकित खरे ने प्रधान को जमकर फटकार लगाई।गांव के लोगों ने जिलाधिकारी पुलकित खरे के सामने प्रधान पर गंभीर आरोप भी लगाये।नाली, खड़ंजा, कॉलोनी, शौचालय में धांधली के आरोप लगाये गये वही प्रधान के सगे परिवार वालो पर कोटे में धांधली के आरोप भी लगे।बताया जाता है कि प्रधान के परिवार में है कोटेदार। जिस पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कोटा निरस्त करने के आदेश दे दिये ।
-हरदोई से आशीष सिंह