मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा – नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से यात्रियों को लाने ले जाने वाले वाहनों में नियमों को ताक पर रखते हुए क्षमता से कई गुना अधिक सवारियों को बैठाकर उनकी जान के साथ वाहन मालिक खिलवाड़ कर रहे हैं तहसील तेन्दूखेड़ा के आसपास के ग्रामों से प्रतिदिन सैकड़ों महिला पुरुष बच्चे तेन्दूखेड़ा आते हैं आने जाने के साधन के लिए पिकअप एवं छोटा हाथी के वाहन चालक अधिक लाभ कमाने के चक्कर में प्रशासनिक उदासीनता का फायदा उठाकर निडरता के साथ नियम कानून के अधिक सवारियों को बैठाते है इन्हीं ओवरलोड सवारियों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले साल कई दुर्धटनाएं होते देखी जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी ओवरलोड सवारियों का भरने का सिलसिला आज भी जारी है पुलिस द्वारा इन वाहनों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से सफर करने वाले यात्रियों पर खतरा मड़रा रहा है।
– विशाल रजक,मध्यप्रदेश