ओवरलोड होने से ट्रांसफार्मर जला, तीन दिन से दो गांवो मे उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। विभाग द्वारा भेजा गया ट्रांसफार्मर बुधवार की सुबह फिर से जल गया। जिससे बिजली की आपूर्ति बहाल नही हो सकी। इससे उमस भरी गर्मी में हाहाकार की स्थिति बनी रही। थाना क्षेत्र के गांव कुरतरा, रुकुमपुर मे बिजली विभाग से भेजा गया ट्रांसफार्मर दस मिनट सप्लाई देने के बाद धुंधू कर जल गया। जिस कारण दोनो गांव पिछले तीन दिन से अंधेरे और भीषण गर्मी का दंश झेल रहे है। गांव कुरतरा, रुकुमपुर मे ट्रांसफार्मर फुंकने से पिछले तीन दिन से अंधेरा पसरा हुआ है। भीषण गर्मी से लोगो का बुरा हाल है। रात मे नीद पूरी नही होने के कारण दिन मे वाहन चालक हादसे का शिकार होने से बच रहे है। गांव कुरतरा निवासी सौरभ, पप्पू बाइक पर छपकी आने के कारण गिरने से घायल हो गए है।दो दिन शिकायत करने पर बड़ी मुश्किल से बुधवार की शाम को दोनो गांव मे ट्रांसफार्मर विजली कर्मियों के द्वारा लगाये गए। वह केवल दस मिनट सप्लाई देने के बाद फुंक गए। जिस वजह से तीन दिन के बाद भी गांव के लोग अंधेरे मे डूब गए है। बिजली अधिकारी अगले तीन दिन तक ट्रांसफार्मर मिलने की बात कह रहे है। नया ट्रांसफार्मर केवल दस मिनट चलकर धड़ाम होने से बिजली विभाग सवालों के घेरे मे है। वही ग्रामीणों मे गहरा रोष व्याप्त है। जेई सुशील कुमार ने बताया स्टोर रखे ट्रांसफार्मर लगाने पर अधिक लोड के कारण फुंक रहे है। इससे क्षेत्र मे समस्या बढ़ गयी है। अगले दो तीन दिन मे फुंके ट्रांसफार्मर की जगह नए ट्रांसफार्मर लगाने का प्रयास किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *