ओवरब्रिज के निर्माण के चलते वैकल्पिक मार्ग बिना बंद की क्रासिंग, लोग परेशान

फरीदपुर, बरेली। फरीदपुर बुखारा मार्ग पर बना रहे ओवरब्रिज के निर्माण के चलते रेलवे क्रॉसिंग अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया जिसको लेकर नगर ही नहीं फरीदपुर ब्लॉक की 75 फीसदी हिस्सा लाइन पार निवास करता है। देहात के सैकड़ो गांव के लोग फरीदपुर नगर से जुड़े हैं। क्रॉसिंग बंद होने के चलते आम जनता के साथ स्कूली बच्चे भी जान जोखिम में डालकर रेलवे क्रॉसिंग पार करते हैं। ठेकेदार द्वारा रेलवे से कोई वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं की गई है। इससे जनता जान हथेली पर लेकर पटरी पार करने को मजबूर है। फरीदपुर नगर के भाजपा की जिला पंचायत सदस्य अभिलाषा शर्मा ने पितांबरपुर रेलवे अंडरपास बनाए जाने को लेकर रेल मंत्री भारत सरकार संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी फरीदपुर को दिया है। ज्ञापन देने वालों मे देवदत्त शर्मा, एडवोकेट मोहिनी शर्मा, कुलदीप शर्मा, आकाश गुप्ता, पवन शर्मा अरविंद अजय शर्मा आदि प्रमुख रहे। रेलवे क्रॉसिंग पर हो रहे ओवरब्रिज निर्माण मे किसी भी प्रकार की वैकल्पिक मार्ग की कोई व्यवस्था नही की गयी है। इस मार्ग से प्रतिदिन स्कूल के हजारो बच्चे गुजरते है। स्थानीय निवासी राम जी ने रेलवे प्रशासन से जल्द से जल्द किसी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था किये जाने की मांग की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *