ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन ने सरकार का जताया आभार

गाजीपुर। ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन द्वारा रविवार को नगर में स्थित एक होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के डेढ़ दशक के जनतांत्रिक आंदोलन के जन स्वास्थ्य रक्षक बहाली मामले में समाधान को प्रदेश सरकार व शासन की स्वीकृति मिलते ही परिवार कल्याण महानिदेशक द्वारा प्रत्येक जिले में जनस्वास्थ्य रक्षकों का ग्राम सर्वे शुरू किए जाने पर सरकार व स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही जनपद में चल रहै है जन स्वास्थ्य रक्षकों के ग्राउंड सर्वे पर स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों की हिला हवाली तथा इस काम में उनकी धीमी गति को लेकर नाराजगी जताई गई। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव ने गाजीपुर सहित क्षेत्र के अन्य जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से सर्वे के काम को जल्द से जल्द पूरा करके तत संबंधित न्याय संगत रिपोर्ट प्रदेश शासन तथा परिवार कल्याण महानिदेशालय को प्रेषित करने का आग्रह किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष धनीराम सैनी ने कहा कि जन स्वास्थ्य रक्षक बहाली पर सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किया गया ग्राम सर्वे जहां वर्षों के हमारे संघर्ष की जीत है, वही सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह प्रदेश की योगी सरकार की साफ-सुथरी नीति का प्रमाण भी है। इसके लिए हम प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ साथ परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी और स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग जिस आशा विश्वास और नए उत्तरदायित्व के साथ हमारे लोगों को विभाग में पूरा काम पर लेने की तैयारी कर रहा है, हम उस पर शत प्रतिशत खरा उतरेंगे। हमारे लोगों ने मात्र ₹50 के मासिक मानदेय पर पहले भी प्राथमिक चिकित्सा और परिवार कल्याण सेवाओं को आम आदमी तक पहुंचाते हुए चेचक जैसी महामारी से देश व प्रदेश को मुक्ति दिलाई। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल क्षेत्र के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से सर्वे के काम को जल्द से जल्द निपटाने और इस बाबत सही एवं सटीक रिपोर्ट प्रदेश शासन तथा परिवार कल्याण महानिदेशालय को प्रेषित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राम शरण झा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वेदपाल राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर देवल, प्रदेश सचिव चरण सिंह यादव, वाराणसी मंडल प्रभारी लल्लन कुशवाहा, आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष विनय प्रकाश भारती तथा गाजीपुर जिला अध्यक्ष प्रेम नाथ यादव सहित सैकड़ों स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *