बरेली। जनपद मे अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य द्वारा चलाए गए ऑपरेशन वज्रपात को इज्जतनगर इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह और क्योलड़िया इंस्पेक्टर परमेश्वरी ने गंभीरता से नही लिया। इस लापरवाही के लिए एसएसपी ने दोनों थाना प्रभारियों को चेतावनी दी है। आपको बता दें कि एक जनवरी से 15 जनवरी तक एसएसपी ने जनपद के सभी थानों को दो हजार अपराधियों के सत्यापन और सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के आदेश दिए थे। इसमें शहर के कोतवाली, प्रेमनगर, बारादरी, किला व सुभाषनगर, दक्षिणी क्षेत्र के आंवला, विशारतगंज, भमोरा, अलीगंज, फतेहगंज पूर्वी, भुता, मीरगंज व शाही और उत्तरी क्षेत्र के भोजीपुरा, देवरनिया, शीशगढ़, शेरगढ़, नवाबगंज व हाफिजगंज थानों ने शत प्रतिशत सत्यापन किया। मगर इज्जतनगर और क्योलड़िया थाना प्रभारियों ने इसमे कोई रुचि नही ली। जिसके चलते उन्हें चेतावनी दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव