Breaking News

ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से स्कूलों में पूरे करे शेष बचे कार्य-डीएम

बरेली। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के आकस्मिक अवकाश के प्रार्थना पत्रों का प्रधानाध्यापकों द्वारा समय से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों की साफ सफाई एवं पुताई आदि नियमित रूप से की जाए और दिव्यांग छात्रो के लिए अनुमन्य सुविधाएं प्रत्येक दशा मे प्रत्येक स्कूल में उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के सभी 18 पैरामीटर्स पर जो भी कार्य शेष रह गया है, उसे शीघ्र पूरे किए जाएं। डीएम ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में परिषदीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों व मिशन प्रेरणा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक मे बीएसए ने अवगत कराया कि ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत जनपद के 2482 परिषदीय विद्यालयों में से समस्त विद्यालयों में नल जल की आपूर्ति, मल्टीपल हैण्डवॉश की व्यवस्था, शुद्वपेय जल की व्यवस्था, रैम्प की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र के विद्यालयों में कायाकल्प के अवशेष कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गए है। इनमें से अधिकांश स्कूलों में 15 दिसंबर तक कार्य पूर्ण किए जाने का आश्वासन नगर निगम द्रारा दिया गया है। मानव सम्पदा पोर्टल पर लीव मॉड्यूल के अन्तर्गत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का ऑनलाइन अवकाश स्वीकृत किये जाने की प्रगति संतोषजनक है। मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षको की सेवा पुस्तिकाओं एवं शैक्षिक अभिलेखों का शत प्रतिशत डाटा भी अपलोड किया जा चुका है। डी.बी.टी के अन्तर्गत जनपद में नामांकित कुल 396088 के सापेक्ष 365678 बच्चों का डाटा सत्यापित किया जा चुका है। जिनमें से 245701 बच्चों हेतु धनराशि अभिभावकों के खातों में प्रेषित की जा चुकी है। अवशेष बच्चों को द्वितीय चरण में धनराशि उपलब्ध कराने की कार्यवाही गतिमान है। साथ ही जनपद में प्रेरणा पोर्टल पर अनुश्रवण के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष 92 प्रतिशत अनुश्रवण का कार्य किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बीएसए ने अवगत कराया कि मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष 96 प्रतिशत परिवर्तन लागत का वितरण भी किया जा चुका है। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि एफसीआई के गोदाम में रक्षित अनाज का उठान तत्काल करा लिया जाए ताकि बच्चों को मध्याह्न भोजन में किसी प्रकार का व्यवधान आने न पाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चंद्रमोहन गर्ग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक समेत सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *