ऑपरेशन कायाकल्प की स्थिति खराब, जल्द करो सुधार- सीडीओ

बरेली। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों की संवारने की मुहिम बरेली मे लड़खड़ा रही है। शुक्रवार को सीडीओ की समीक्षा हकीकत सामने आ गई। सीडीओ ने बीडीओ को ऑपरेशन कायाकल्प की खराब स्थिति में तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के अधूरे कार्यों को पूरा कराकर हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू कराने को कहा। शुक्रवार को सीडीओ जग प्रवेश ने विकास भवन सभगार में विकास योजनाओं की समीक्षा की। प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को परोसे जाने वाला मिड डे मील की खराब स्थिति को लेकर सीडीओ ने नाराजगी जताई। बीडीओ को इसमे तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग के अधूरे प्रोजेक्ट को एक सप्ताह में पूरा कराने का अल्टीमेटम दिया। सीडीओ ने डीपीओ को सबसे पहले आकांक्षी ब्लॉक में पोषाहार भेजने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर छोटे बच्चों के लिए टॉयलेट का निर्माण कराने के जिम्मेदारी डीपीआरओ को दी। इस मौके पर सीएमओ विश्राम सिंह, पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, डीडीओ दिनेश यादव, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, डीएसटीओ अजय श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *