ऑनलाइन परीक्षा छूटने पर किशोर ने गोली मारकर की आत्महत्या

बरेली। अगर आपके घर पर बच्चे हैं तो उनकी निगरानी कीजिए। उनके साथ बातचीत करिए जिससे वह अपने मन की बात बता सके। ऐसा ही मामला 11वीं कक्षा की परीक्षा छूटने पर छात्र ने खुद को गोली से उड़ा लिया। मृतक की ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी। वहीं परिजनों ने किसी भी तरह की कोई जानकारी होने से इंकार किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला थाना सुभाष नगर के राजीव कॉलोनी गली नंबर 18 निवासी मुकेश कश्यप रेलवे में टेक्नीशियन है जबकि उनका बड़ा बेटा मनी कश्यप उम्र 17 वर्ष रामगंगा चौकी के पास स्थित सीबीएसई बोर्ड के ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता है। मृतक के पिता मुकेश ने बताया कि उनके बेटे की ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी। जिसमें एक पेपर छूट गया था। सोमवार की शाम को अपने छोटे भाई अन्य कश्यप के साथ कार्टून देख कर सोने चला गया था। मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे उनको गोली चलने की आवाज आई थी। गोली की आवाज को ट्रांसफार्मर के फटने की आवाज समझ कर अनसुना कर दिया। पिता के मुताबिक उनकी पत्नी पूनम कश्यप जब कपड़े बदलने स्टोर की तरफ गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद तीन चार लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़कर बेटे मनिक को बाहर निकाला तब पता चला कि उसके सिर में सीधी तरफ गोली लगी है और वह खून से लथपथ है। बेटे को आनन-फानन में सिद्धिविनायक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वही अस्पताल के स्टाफ ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *