ऑनलाइन घूस लेने वाले डीपीओ ऑफिस के जिला समन्वयक की सेवा समाप्त

बरेली। डीएम ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग मे तैनात जिला समन्वयक धर्मपाल सिंह की सेवा समाप्त कर दी है। वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती में हुए भ्रष्टाचार के मामले मे आरोपी था, जो जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) कार्यालय में अपनी सेवाएं दे रहा था। दरअसल, मढ़ीनाथ की विभा रानी ने 6 मई को एसएसपी अनुराग आर्य को दिए शिकायती पत्र मे आरोप लगाया था कि शहर मे रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति के लिए जिला समन्वयक ने उनसे ऑनलाइन व नकद दो लाख रुपये लिए, मगर उसका चयन नहीं हुआ। एसएसपी ने सीओ सिटी अजय कुमार से जांच कराई। इसमें पता चला कि जिला समन्वयक ने 22 जुलाई 2024 को विभा रानी से 19 हजार रुपये ऑनलाइन अपने खाते में लिए। फिर 28 मार्च 2025 को छह हजार रुपये खाते से ऑनलाइन पेमेंट विभा रानी को किया। वही, विवेचना के क्रम मे डीएम ने इस प्रकरण की जांच के लिए डीसी एनआरएलएम को जांच अधिकारी बताते हुए उप कृषि निदेशक अभिनंदन सिंह को जांच कमेटी मे शामिल किया। कमेटी की जांच मे भी सीओ की जांच मे तथ्य सामने आए। कमेटी ने डीएम को जो जांच भेजी उसके मुताबिक रुपयों का लेन-देन चयन प्रक्रिया के दौरान हुआ था, जबकि विवाद की स्थिति चयन होने के बाद उत्पन्न हुई। जांच रिपोर्ट मे इस बात का भी जिक्र किया है कि रुपये का लेन-देन तो हुआ है, लेकिन यह नहीं स्पष्ट हो सका पैसा क्यों लिया है। वही जांच कमेटी के सामने जिला समन्वयक पहले ही स्वीकार कर चुका था कि वह शिकायतकर्ता को नही जानता है। उसकी भेंट किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से हुई थी। खाते मे हुए लेन-देन को लेकर जिला समन्वयक स्पष्ट जानकारी नही दे सके। जांच रिपोर्ट मिलने पर डीएम ने सोमवार को जिला समन्वयक और सेवा प्रदाता कंपनी के प्रतिनिधि को कार्यालय बुलाया। जांच में सभी आरोपों की पुष्टि होने का हवाला देते हुए सीडीओ देवयानी को सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *