प्रयागराज।एसएस खन्ना महाविद्यालय के तत्वावधान में डीबीटी की स्ट्रैंथनिंग कॉम्पोनेंट की स्टार कॉलेज योजना के अंतर्गत न्यूट्रिशन वीक का आयोजन किया जा रहा है| इस श्रृंखला में बुधवार को प्रयागराज की वरिष्ठ महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराधा वर्मा ने फीमेल न्यूट्रिशन एवं हेल्थ पर व्याख्यान दिया| जिसमें उन्होंने महिलाओं में पोषण के महत्व, आवश्यक पोषक तत्वों की उपयोगिता तथा उनकी कमी से होने वाली समस्याओं के बारे में बताया| डॉक्टर वर्मा ने छात्राओं के सभी प्रश्नों का निराकरण किया| महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो लालिमा सिंह ने अतिथि का स्वागत किया| कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सिप्पी सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ शुभ्रा मालवीय ने किया| इस अवसर पर डॉ अर्चना ज्योति डॉ प्रीति, डॉ ऋचा ,डॉ सुमिता, डॉ सरिता, डॉ दुर्गेश ,डॉ शिवम ,डॉ अचला , डॉ प्रमिला, डॉ शर्मिला एवं डॉ शबनम उपस्थित रहे|