मध्यप्रदेश,उज्जैन – केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार अन्तर्गत राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) द्वारा नाबार्ड की सहभागिता से एग्री क्लिनिक एण्ड एग्री बिजनेस सेन्टर स्थापना के लिये प्रशिक्षण के चतुर्थ बैच का आयोजन नोडल प्रशिक्षण संस्थान उद्यमिता विकास केन्द्र मध्य प्रदेश (सेडमैप) में किया जा रहा है। प्रशिक्षण हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि शनिवार 4 अगस्त निर्धारित है।
सेडमैप भोपाल के नोडल अधिकारी शरद कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण में हितग्राहियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। कृषि विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण स्वरोजगार स्थापना के इच्छुक युवा आवेदन करने हेतु पात्र हैं। कृषि स्नातक व कृषि स्नातकोत्तर को प्राथमिकता दी जायेगी। दो माह के नि:शुल्क रहवासीय प्रशिक्षण पश्चात एग्री क्लिनिक, एग्री बिजनेस सेन्टर या अन्य कृषि आधारित व्यवसाय हेतु नाबार्ड पुनर्वित्तपोषित योजना अन्तर्गत बैंकों के माध्यम से 20 लाख रूपये तक ऋण की सुविधा है। अधिक जानकारी के लिये नोडल अधकारी शरद मिश्रा से मो सम्पर्क किया जा सकता है।
– राजेश परमार,मध्यप्रदेश