दिल्ली-एससी-एसटी एक्ट पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका पर हो रही है सुनवाई।
जानकारी के अनुसार एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ नहीं है सुप्रीम कोर्ट लेकिन बेगुनाहों को सजा नहीं मिलनी चाहिए। सुप्रीमकोर्ट ने कहा कि हम एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ नहीं है लेकिन निर्दोष को सजा ना हो यह देखना जरूरी है। चिंता एक्ट के दुरूपयोग को लेकर है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जो लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने हमारा फैसला तक नहीं पढ़ा है।फिलहाल दो दिन में लिखित दलील देने को कोर्ट ने कहा है 10 दिन बाद फिर होगी सुनवाई।अभी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिल पाई है।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा