एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हुआ बवाल

आजमगढ़-एससी एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज आजमगढ़ में जगह जगह बवाल हुआ। आजमगढ़ के सगड़ी तहसील परिसर में हज़ारों की संख्या में अम्बेडकरवादी संगठन के प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों को पहले दौड़ा कर पीटा, तहसील का गेट उखाड़ दिया, सामने आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग पर जा रही इंडो नेपाल बस पर पथराव कर दिया। बस में आगजनी भी की गयी। एसडीएम, जीयनपुर कोतवाली पुलिस समेत सैकड़ों गाड़ियों को तोड़ा गया। वहां मौजूद बस यात्री सामान छोड़ कर भाग निकले, फरियादी भी फरार हो गए। यात्रियों में कई विदेश नागरिकता वाले हैं। वहीं सगड़ी तहसील के अजमतगढ़ ब्लॉक पर भी पथराव किया गया। भारी संख्या पुलिस व पीएसी बल मौके पर पहुँच कर लाठीचार्ज कर स्थिति को संभालने में लगा है। घटना को लेकर अफरातफरी मची रही। एसपी अजय साहनी ने बताया कि एक महिला समेत 15 को गिरफ्तार किया गया है। उनके अनुसार फायरिंग नहीं की गयी है। बताया जा रहा की घटना में 7 पुलिसकर्मी जख्मी हैं। दर्जनों यात्री घायल हुए हैं। 7 रोडवेज़ बसों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया जबकि 2 बसों को फूँक दिया गया।

रिपोर्ट-:रत्न प्रकाश त्रिपाठी आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *