बिहार/मझौलिया रविवार के दिन एसपी जयंतकांत ने थाने का औचक निरीक्षण किया।जिसमें थाने में लंबित 250 कांडो पर बिफरे और पुलिस पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगायी।एसपी ने निर्देश दिया की दस दिनों के अंदर कांडो का निष्पादन कर सूचना दे।इस औचक निरीक्षण से सभी पुलिस पदाधिकारी आनन फानन में यूनिफार्म में आये लेकिन एसपी के कड़े फटकार का भाजन बन गये।मामला था केस का निष्पादन नही करने का।वही दरोगा श्यामबहादुर ठाकुर के पास 50 कांड थे जिसका निष्पादन नही हुआ था। जिसपर निर्देश देते हुये केस निष्पादन का दस दिनों का समय दिया और इसकी सूचना विभाग को देने की बात कही।गौरतलब है की लाईन हाजिर होने के बावजूद दरोगा सुनील कुमार मझौलिया थाना में रह रहे को देख एसपी आग बबूला हो आदेश दिया की दो घण्टे के अंदर मझौलिया थाना छोड़ लाईन हाजिर हो जाय।इस मौके पर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, रणवीर कुमार, श्यामबहादुर ठाकुर, केपी यादव,जमादार आरएन कौसिक,विंदेश्वर राय, पंकज सिंह सहित सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट