वाराणसी/पिंडरा-एसडीएम पिंडरा ने सोमवार को सगुनहा गांव और प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष शौचालय का निर्माण होने व शिक्षा का स्तर गुणवत्तापूर्ण मिलने पर संतोष जताया। वही सफाई न मिलने पर सख्त निर्देश दिया।
एसडीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव प्रशिक्षु आईएएस अनुज मलिक संग सोमवार को दोपहर में उक्त विद्यालय पहुँचे और स्कूल में अध्यापकों व बच्चों की उपस्थिति जांची। उसके बाद एमडीएम , शैक्षिक स्तर की जांच की। इस दौरान जांच में सब संतोषजनक मिला। अधिकारी द्वय ने शिक्षा का स्तर सुधारने और साफ सफाई को और अच्छा करने का निर्देश दिया। उसके बाद गांव में स्वच्छता मिशन के तहत बने शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 174 के सापेक्ष 171 शौचालय का निर्माण होने और प्रयोग में शौचालय के होने पर संतोष जताया।उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ सफाई पर ध्यान देने की अपील की। वही गांव के बने शौचालय पर बार कोड का अंकन न होने व गांव में सफाई की अच्छी स्थिति न मिलने पर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी को सफाई के प्रति सचेष्ट होने के साथ प्रतिदिन सफाईकर्मी से सफाई कराने का सख्त निर्देश दिया।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी