बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी- उपजिलाधिकारी राजेश चंद्र ने सोमवार की शाम कस्बे में चल रहे मेला का निरीक्षण किया।इस दौरान मौत का कुआं बंद पाया गया,जिसके बाद एसडीएम ने मेले में किसी भी प्रकार की अनियमितता होने से इंकार कर दिया।कस्बे वासी लगातार प्रशासन को शिकायत कर अनियमितताओं का आरोप लगा रहे थे।एक दिन पहले फोन पर एसडीएम को दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि मेले में बिना अनुमति के मौत का कुआं चल रहा है।सांस्कृतिक प्रस्तुति के नाम पर अश्लील डांस हो रहा हैं।साथ अन्य भी अनियमितताएं भी मेले में हैं।इसके बाद शाम करीब साढ़े छह बजे स्वयं एसडीएम ने थाना पुलिस के एसआई अलाउद्दीन,कांस्टेबल सत्येंद्र चौधरी साथ मौके पर पहुंचे और मेले का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मौत का कुआं का बंद पाया गया।निरीक्षण के बाद उपजिलाधिकारी एसडीएम ने बताया कि दिन में नगर पंचायत को निर्देश दिए गए थे कि यदि मेले में कोई अनियमितता है, तो उसे तुरंत बंद कर दिया जाए।इसके बाद शाम को मैने स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच की।इस दौरान मौत का कुआं बंद पाया गया।साथ ही जांच में मेले का संचालन शांतिपूर्ण मिला।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट