एसडीएम की अध्यक्षता में थाने परिसर में हुई कांवर और पालीथीन को लेकर बैठक

बिजनौर/शेेरकोट – यहा थाना परिसर मे एक मिटिंग का आयोजन कर एस डी एम धामपुर क्षेत्राधिकारी अफजलगढ थाना अध्यक्ष व ई ओ नगर पालिका ने पालोथीन नगर मे फैले अतिक्रमण व आने वाले कावङ यात्रा के मुद्दे पर नगर के सम्भ्रात लोगो से चर्चा करते हुए पालोथीन के इस्तेमाल पर रोक लगाने व पालोथीन के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के प्रति समाज मे जागरुकता फैलाये जाने का आह्वान किया।

थाना परिसर मे आयोजित शांति समिति की मीटिंग को एसडीएम धामपुर अलोक यादव ने सम्बोधित करते हुए बताया कि समस्त प्रदेश मे 50 माईक्रेन से कम की पालोथीन पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लग चुका है जिन दुकानदारों के पास अभी भी पालोथीन जमा है वह उन्हे या तो खुद नष्ट कर दे या उन्हें पालिका मे जमा कर दे उन्होंने कहा कि हम नही चाहते कि हम किसी के खिलाफ कार्यवाही करे यदि जांच के दौरान किसी के पास पालोथीन मिलती है तो उस के खिलाफ सम्बन्धित कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने अतिक्रमणकारियो को चेतावनी देते हुए कहा कि जिन लोगो ने स्‍थायी व अस्थायी रुप से सङको पर कब्जा किये हुए वह उसे खुद ही हटा ले और जो दुकान के आगे चार चार फीट जगह पर कब्जा कर अपनी दुकाने बाहर निकाल लेते है वह अपनी दुकान शटर से अन्दर रखे ठेला चालक एक जगह खङे न हो अन्यथा उनके खिलाफ अतिक्रमण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी मीटिंग मे क्षेत्राधिकारी इन्द्रजीत सिंह ने आने वाले श्रावण माह मे कावङ यात्रा के त्यौहार को देखते हुए कावङ यात्रियो से अपील करते हुए कहा कि वह अपने हाथ मे किसी भी प्रकार का डंडा अथवा हाकी या अनावश्यक सामान लेकर ना चले उन्होंने कावङियो के रुट को लेकर जानकारी करते हुए उन्हें पूरी सुरक्षा देने का वादा किया। ई ओ नगर पालिका धर्मराज राम ने उपस्थित सम्भ्रात नागरिको से पालोथीन को बंद कराने मे सहयोग की अपील करते हुए कपङे अथवा जूट के बने थैले का इस्तेमाल करने की अपील की इस मौके पर थानाध्यक्ष पंकज तोमर ने सभी अंगतुको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पालोथीन सभी के लिये घातक हे इस का इस्तेमाल बंद हो जाना मानव जीवन के लिये अवश्यक है बेहतर है कि हम सब एक दुसरे को इसके प्रति जागरुक करे मीटिंग मे पूर्व पालिका अध्यक्ष शेख कमरुल इस्लाम शफ्कतुल्ला भारती शेख अहमदुल्ला राजवीर गहलोत शेख मोहम्मद इस्माईल मोहम्मद ताहिर परशुराम सैनी मोहम्मद अकरम एस आई रामकुमार राजेश तोमर ब्रह्मपाल सिंह राजकुमार नैन जफरुद्दीन शमशेर अली अनिल कुमार कुलदीप त्यागी आदि उपस्थित रहे ।

-रिपोर्ट डी के शर्मा विकार अंजुम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *