बरेली। जनपद मे लेखपाल भर्ती परीक्षा में यूपी एसटीएफ ने एक मुन्ना भाई को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी को जीजीआईसी परीक्षा सेंटर से पकड़ा गया है। आरोपी को हिरासत मे लेकर एसटीएफ पूछताछ में जुटी है। वह दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था। आरोपी के खिलाफ कोतवाली मे धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसटीएफ इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह ने बताया कि जीजीआईसी मे नालंदा बिहार का रहने वाला राजीव कुमार पासवान अभ्यर्थी रामपुर के रिंकू के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। एसटीएफ की टीम में कोतवाली पुलिस के साथ अभियान चलाकर सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र चेक किए। जीजीआईसी के कमरा नंबर 4 में एक अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र फोटो के प्रवेश पत्र से मिलान नही हुआ। कड़ी पूछताछ मे फर्जी अभ्यर्थी ने बताया कि वह रामपुर के रहने वाले अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए बिहार नालंदा से आया था। पकड़ा गया राजीव कुमार बिहार के नालंदा जिले मे वार्ड नंबर सात में रहता है। एसटीएफ इंस्पेक्टर की ओर से कोतवाली में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी कोतवाली पुलिस की हिरासत मे है।।
बरेली से कपिल यादव