बरेली। एसएसपी के आदेश पर जिला पुलिस की ओर से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसने के लिए सात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। पुलिस ने इनकी निगरानी भी शुरू कर दी है। अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न थानों मे दर्ज दुष्कर्म, लूट, डकैती, रंगदारी, मारपीट, चोरी समेत कई आपराधिक मुकदमों के आरोपितों की निगरानी के लिए यह कार्रवाई की गई है। इसके बाद पीलीभीत बाईपास पर हुई फायरिंग कांड के कुछ आरोपियों पर भी हिस्ट्रीशीट खोलने की कवायद चल रही है। थाना सुभाषनगर के अंगूरीटांडा निवासी आमिर पुत्र इसरार, सीबीगंज के अटरिया निवासी सुभाष लोधी पुत्र सोमपाल लोधी, सुभाषनगर के करेली गौटिया निवासी रवि सागर पुत्र होरीलाल, सीबीगंज के महेशपुर अटरिया निवासी मो. फहीम उर्फ फईम पुत्र रहीस अहमद उर्फ रईस अहमद, फतेहगंज पश्चिमी के सराय निवासी कल्लू पुत्र छिद्दन, मीरगंज के गुलड़िया निवासी अब्दुल नबी पुत्र अब्दुल वहीद और फतेहगंज पश्चिमी के अगरास निवासी पवन उर्फ नरसिंह पुत्र नरेश पाल की हिस्ट्रीशीट खोली है। सभी आरोपियों पर थानों मे कई-कई मुकदमे दर्ज है। सुभाषनगर के आमिर पर 17 मुकदमे दर्ज है। सीबीगंज के सुभाष लोधी पर 16 मुकदमे दर्ज हैं। सुभाषनगर के रवि सागर पर एनडीपीएस समेत चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। सीबीगंज के फहीम पर ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज है। फतेहगंज के कल्लू पर स्मैक तस्करी का मुकदमा दर्ज है। मीरगंज के अब्दुल नबी पर भी स्मैक तस्करी का मुकदमा दर्ज है। वहीं फतेहगंज पश्चिमी के पवन पर दुष्कर्म, चोरी, अपहरण और डकैती का मुकदमा दर्ज है। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा मजबूत कानून व्यवस्था के लिए 07 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिन लोगों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है उन पर पुलिस की कड़ी निगाह है।।
बरेली से कपिल यादव