बरेली। जिले के तमाम इलाकों में पुलिस के सीयूजी नंबर काम नहीं करते। उनमें नेटवर्क नहीं होने की वजह से फरियादी तो दूर अधिकारियों तक के फोन नहीं लगते है। मगर अब मुसीबत के समय में पुलिस का फोन नहीं लगने से आपको निजात मिलने वाली है। नेटवर्क की समस्या को देखते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने एक अहम कदम उठाया है। उन थानों को नए नंबर दिए जाएंगे जहां नेटवर्क की समस्या है। इसके लिए चिन्हींकरण का काम शुरू हो चुका है। 29 थानों में 16 थानों को चिह्नित किया गया है। जिले में 29 थाने हैं। सभी थाना प्रभारियों के पास सीयूजी नंबर हैं। देहात क्षेत्र के थानों में नेटवर्क की सबसे ज्यादा समस्या है। फरियादी तो दूर खुद अधिकारी भी नेटवर्क की इस समस्या से हर दिन दो-चार होते हैं। ऐसे में ऐसे थानों को चिह्नित कराया जहां नेटवर्क की सर्वाधिक समस्या है। इसमें 16 थाने सामने आए है जहां के सीयूजी नंबर नहीं लगते। इन थानों में सीबीगंज, कैंट, आंवला, भमौरा, सिरौली, अलीगंज, विशारतगंज, मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, शाही, शेरगढ़, शीशगढ़, नवाबगंज, हाफिजगंज, भोजीपुरा व क्योलड़िया का नाम शामिल है। इन सभी थाना प्रभारियों को संबंधित क्षेत्र में आने वाले अच्छे नेटवर्क से संबंधित कंपनी का सिम मुहैया कराया जाएगा। चूंकि सीयूजी नंबर सीधे शासन से जारी हैं। ऐसे में सीयूजी नंबर भी चालू रहेंगे। इसके समानांतर सीयूजी के रूप में यह सिम भी चालू रहेंगे। एसएसपी आरके भारद्वाज के समय में चौकी इंचार्जों को भी सीयूजी नंबर दिलाए गए थे। वक्त बीतता गया, चौकी इंचार्जों को उपलब्ध कराए गए सीयूजी नंबर बंद होते गए। इक्का-दुक्का ही सीयूजी नंबर चालू हैं। ऐसे में एसएसपी ने चौकी इंचार्जों को दिलाए गए सीयूजी नंबरों के बारे में जानकारी तलब की है। चौकी इंचार्जों को भी सीयूजी नंबर मुहैया कराए जाएंगे।।
बरेली से कपिल यादव