Breaking News

एसएसपी कार्यालय मे आत्मदाह की कोशिश करने वाले दंपति पर मुकदमा दर्ज

बरेली। एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह की कोशिश करने वाले दंपति के खिलाफ थाना इज्जतनगर मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि दयनीय हालत देखकर उन्हें जो जगह रहने को दी गई, उस पर उन्होंने कब्जा कर लिया और अब पांच लाख की रंगदारी मांग रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चार जुलाई को इज्जतनगर निवासी रूपकिशोर और उसकी पत्नी सुमन ने एसएसपी कार्यालय में पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की थी। आरोप था कि कुछ दबंग उनकी जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले मे सुमन की तहरीर पर बलराज शर्मा, राजन वाल्मीकि, उसका भाई दीपक, भाभी रचना, पत्नी बेबी, बेटी पलक, भतीजा गुल्लू व कल्लो और 15-20 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था। अब इस मामले मे बलराज शर्मा ने रिपोर्ट लिखाई है। बलराज का कहना है कि नगरिया कलां मे उनकी एक जमीन है। जिसमें चारदीवारी बनी है। उन्होंने रूपकिशोर व सुमन की दयनीय हालत देखकर वहां बने कमरे मे रहने की अनुमति दे दी थी। मगर अब उनकी नीयत खराब हो गई है और उन्होंने सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया है। वे लोग वहां जाते हैं तो रूपकिशोर और सुमन गालियां देते हैं। उनके बार-बार कहने पर वे दोनों जगह खाली नहीं कर रहे है और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगते है। मना करने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं और अब उन्हें वहां घुसने भी नहीं देते। इस मामले में उन्होंने दोनों के खिलाफ थाना इज्जतनगर मे मुकदमा दर्ज कराया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *