बरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने शुक्रवार शाम बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र-123 के बीएलओ और सुपरवाइजर की एसआईआर के संबंध मे तहसील सदर के सभागार मे बैठक की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। जिससे मतदाता सूची में त्रुटि न हो। बीएलओ को निर्देश दिए कि व्यक्ति की फार्म भरने में सहायता करें। सभी अधिकारियों को एसआईआर कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस काम मे लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। मृत, स्थानांतरित और डुप्लीकेट मतदाताओं को हटाकर मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाएं। यदि किसी प्रकार की समस्या आए तो तत्काल संबंधित अधिकारी को बताएं। सुपरवाइजरों को निर्देश दिए कि मतदाता सूची से संबंधित प्रपत्रों का शत प्रतिशत वितरण करवाएं। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह आदि बीएलओ व सुपरवाइजर उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव
