एसआईआर की बैठक मे सपा मे वर्चस्व को लेकर बढ़ी रार, सजग रहे कार्यकर्ता

बरेली। समाजवादी पार्टी के नेताओं में इन दिनों वर्चस्व की जंग चल रही है। अब एसआईआर के लिए बुलाई गई विशेष बैठकों मे भी अंदरुनी कलह दिख रही हैं। मंच से ही नेता एक-दूसरे की बात काटने को आतुर रहते हैं। रविवार को भी बरेली आए एसआईआर के प्रभारी शशांक यादव के सामने ऐसा ही हुआ। हालांकि समय रहते जिलाध्यक्ष ने सबको समझाकर मामला शांत किया। सिविल लाइंस स्थित सपा कार्यालय पर रविवार को एसआईआर के प्रभारी बनाए गए पूर्व एमएलसी व खीरी के पूर्व जिलाध्यक्ष शशांक यादव ने पहली बैठक ली। उन्होंने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया पर पार्टी पूरी सतर्कता के साथ पैनी नजर रखेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकतंत्र की रक्षा के लिए संगठित और सजग रहने का आह्वान किया। मंच से भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पहले 418 बूथ थे, जो बढ़कर 463 हो गए हैं, इसलिए कार्यकर्ता सजग रहे। तभी उनकी बात को काटते हुए सुल्तान वेग ने आंकड़े को गलत बता दिया। माहौल गर्माता देख जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने दोनों को समझाकर बैठा दिया। बैठक में पूर्व विधायक विजयपाल ने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता हर स्तर पर जागरूक रहकर मतदाता अधिकारों की रक्षा करेंगे। बैठक में शमीम खां सुल्तानी, शुभलेश यादव, कदीर अहमद, रविंद्र यादव, अशोक यादव, अनीस अहमद, सुरेंद्र सोनकर, आदेश, सूरज, भारती, स्मिता यादव, सरताज आदि मौजूद रहे। वही सपा के जिला व महानगर संगठन में इन दिनों पोस्टरवार को लेकर भी काफी चर्चाएं है। बताया जा रहा है कि जिला के कार्यक्रम मे महानगर अध्यक्ष की पोस्टर हटा दी जा रही है तो महानगर के कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष की तस्वीर गायब हो रही है। यह बात इस कदर तक बढ़ गई है कि दोनों अध्यक्ष एक-दूसरे को दुआ सलाम तक नही कर रहे है। शनिवार देर शाम तो पार्टी कार्यालय मे लगे पोस्टर से एक अध्यक्ष की तस्वीर ही फाड़ दी गई। मामला तूल न पकड़े इसलिए सुबह होते-होते आनन फानन मे वैसा ही पोस्टर तैयार कराकर वहां लगा दिया गया। इस संबंध मे बात करने पर दोनों अध्यक्षों ने चुप्पी साध रखी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *