एसआईआर: अधिकारियों के साथ गणना प्रपत्र ले पहुंचे बीएलओ

बरेली। जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य कार्तिक पूर्णिमा के अवकाश के बाद भी तेजी से चला। अधिकारियों ने बीएलओ के साथ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी 3499 बूथो पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य 4 नवंबर से शुरू हुआ है। वितरण के बाद बूथ लेवल अधिकारी प्रत्येक घर जाकर निर्वाचकों से गणना प्रपत्र की भरी हुई प्रति प्राप्त करेंगे। जिसकी एक प्रति पावती के रूप में आवेदक को दी जाएगी। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है। कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हों। लंबी समयावधि में लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर पलायन कर जाते हैं या बेटियों का विवाह होने पर वे अन्यत्र शिफ्ट हो जाते है। कुछ मतदाताओं की मृत्यु हो जाती है। ऐसे लोगों का नाम जहां वर्तमान निवासी हैं वहां भी और जहां के पूर्व निवासी है वहां भी मतदाता सूची में शामिल रहता है। ऐसे लोगों का सर्वे कर एक ही स्थान पर नाम मतदाता सूची मे रहे। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे ने स्वयं विधानसभा कैट-125 के बूथ संख्या 45 मे प्रपत्रों का वितरण किया। एसडीएम बहेड़ी ने खिजरपुर में प्रपत्रों का वितरण किया। भदपुरा की ग्राम पंचायत मर्गापुर मर्गेया मे भी प्रपत्रों का वितरण किया गया। बहेड़ी विधान सभा मे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर ने भी फार्म बांटे। इसी प्रकार एसडीएम फरीदपुर ने भी प्रपत्रों का वितरण बीएलओ के साथ किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी नौ विधानसभा के 3499 बूथों पर घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *