बरेली। गुलामी के दौर बनाए गए यूनियन एलन क्लब का वजूद खत्म हो गया है। शहर के बीच में स्थित एलन क्लब का नाम बदलकर अब बरेली ऑफिसर्स क्लब रख दिया गया है। ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया पूरी हो गई। नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष कमिश्नर और उपाध्यक्ष डीएम नितीश कुमार होंगे। कार्यकारिणी भी जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। इस क्लब पर अब पूर्णत: अधिकारियों का कब्जा हो गया। नई कमेटी भी बन गई है लेकिन अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार पुरानी कमेटी के एक भी पदाधिकारी को इसमें स्थान नहीं दिया गया है। अयूब खां चौराहा स्थित नगर निगम कार्यालय के ठीक सामने बने एलन क्लब की भूमि को वर्षों पहले 30 साल की लीज पर दिया गया था। लीज अवधि 1998 में खत्म हो गई थी। क्लब की कमेटी की ओर से लीज का नवीनीकरण नहीं कराया गया। साल भर पहले तत्कालीन नगर आयुक्त सैमुअल पॉल एन की आपत्ति के बाद कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने जांच कराई थी। नगर निगम ने क्लब की बिल्डिंग को सील कर दिया था और बिल्डिंग को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया था। अधिकारियों ने एलन क्लब का नाम बदलकर बरेली ऑफिसर्स क्लब रखने का फैसला किया। क्लब की कमेटी के अध्यक्ष कमिश्नर और उपाध्यक्ष डीएम ही रहेंगे। इसके साथ ही कमेटी में अन्य आठ सदस्य भी रखे जाएंगे। दस सदस्यों की कमेटी में पांच सिविलियन और पांच अधिकारी होंगे।।
बरेली से कपिल यादव