एलएलबी छात्र की गोली मारकर हत्या, दो पक्षों मे कई वर्षों से थी रंजिश, हत्या के बाद फोर्स तैनात

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे मोबाइल फोन की किस्त नही देने को लेकर हुए विवाद में अधिवक्ता के एलएलबी की पढ़ाई कर रहे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप गांव के मौजूदा प्रधान के परिवार के लोगों पर लगा है। सूचना पर सीओ संदीप सिंह भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए गए। एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। योगेश के परिवार और ग्राम प्रधान राम रहीस यादव पक्ष के बीच कई वर्षों से रंजिश चल रही थी। योगेश के परिवार वालों ने प्रधानी के चुनाव मे राम रहीस यादव के विरोधी का साथ दिया था। चर्चा है कि इसके बाद से ही वह रंजिश मान रहा था। वर्ष 2023 मे राम रहीस यादव और उनके समर्थकों के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज होने के बाद रंजिश और गहरी हो गई। इसके चलते ही योगेश की हत्या की गई। परिवार वालों ने बताया कि वर्ष 2023 मे दर्ज हुए मुकदमे के बाद से ही रामरहीस पक्ष योगेश के परिवार वालों पर लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था। उनका आरोप है कि रामरहीस पक्ष ने कई बार योगेश और उनके भाइयों को जान से मारने की धमकी दी। मगर उन्होंने मुकदमा वापस लेने से इनकार कर दिया था। गांव मे इन दिनों प्रधानी के चुनाव को लेकर फिर से माहौल बनने लगा था और यह भी तय था कि योगेश पक्ष रामरहीस का विरोध करेगा। सीओ फरीदपुर संदीप सिंह देर रात तक फोर्स के साथ गांव में मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *