मीरगंज, बरेली। 26 दिन के लॉक डाउन के बाद सोमवार को रियायत मिलने के बाद जिले में सरकारी दफ्तर खुल गए। इस दौरान अधिकारी कर्मचारियों ने कार्यालय पहुंचकर विभागीय योजनाओं का कार्य शुरू कर दिया। दरअसल, 25 मार्च से कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन होने के बाद सारे सरकारी विभाग बन्द कर दिए गए थे। जिले में कोरोना का एक भी केस न मिलने के चलते 20 अप्रैल से रियायत देने का एलान किया गया था। सोमवार को सुबह सरकारी दफ्तरों के ताले खुल गए। अधिकारी कर्मचारियों ने कार्यालय पहुंचकर काम शुरू कर दिया। इसी क्रम में एलआईसी कि मीरगंज शाखा की ब्रांच सेनीटाइज होने के बाद ही प्रवेश की इजाजत दी जा रही है। ब्रांच के मैनेजर अशोक कोली ने बताया की शाखा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के टेंपरेचर की भी जांच की जा रही है और अब तक एलआईसी ने पूरे देश मे 16 कोरोना से मृत लोगों के क्लेम मानवीयता के आधार पर तत्काल सूचना मिलते ही बिना कागजी कार्यवाही के भुगतान किए गए। थाना प्रभारी मीरगंज पूरी ब्रांच को सैनिटाइजेशन कराया।।
– बरेली से कपिल यादव