एयरफोर्स जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी, पिस्टल और खोका बरामद

बरेली। त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन मे शुक्रवार सुबह एक वायुसैनिक ने अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह उसका शव ऑफिस मे ही खून से लथपथ मिला। पुलिस के मुताबिक मरने वाला वायु सैनिक पंजाब के लुधियाना जिले के अकलगढ़ निवासी 25 वर्षीय शुभम कुमार था। शुभम कुमार गुरुवार की शाम 7:30 बजे से शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक ड्यूटी पर तैनात थे। ड्यूटी समाप्त होने के कुछ समय बाद ही सुबह 8 बजे उनका शव ऑफिस मे मिला। उनके माथे मे गोली का छेद था और घटनास्थल के पास ही सर्विस पिस्टल पड़ी हुई थी। सूचना मिलते ही इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल की गहन जांच की और पिस्टल को कब्जे में ले ली। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही हो सकेगी। पोस्टमार्टम में सिर में गोली लगने से मौत बताई गई है। एयरफोर्स अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि शुभम के परिवार वालों या वायुसेना के अफसरों ने खुदकुशी की कोई वजह नहीं बताई है। उसके साथी ने बताया कि शुभम ने गुरुवार शाम फुटबाल भी खेली थी। उसकी बातों से यह कभी जाहिर नही हुआ कि वह खुदकुशी कर लेगा। मामले की तह तक पहुंचने के लिए उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *