वाराणसी/बाबतपुर- प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने दुनिया के विभिन्न देशों से मेहमानों काआने का सिलसिला शुरू है शनिवार को सुबह से ही विभिन्न विमानों से सैकड़ों प्रवसी मेहमान एयरपोर्ट पहुचे एयरपोर्ट पहुचते ही एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के आगमन हाल में स्कूली छात्रों द्वारा पहले चन्दन लगाया जाता फिर उनकी आरती करने के बाद माल्यार्पण किया जाता जिससे मेहमान प्रसन्न हो उठते उसके बाद मेहमानों को आदरपूर्वक हेल्पडेस्क तक लाया जाता और उनका रजिस्ट्रेशन नंबर पूछ कर उनके रहने और वाहन की व्यवस्था चेक की जाती उसके बाद उनकी गाड़ी पोर्टिको में बुलाकर उन्हें टर्मिनल के बाहर ले जाकर उन्हें कार में बैठाकर उनके ठहरने वाले स्थान तक रवाना किया जाता एयरपोर्ट पर सनबीम स्कूल की छात्र छात्राएं तथा उच्च प्रथमिक विद्यालय रघुनाथपुर के छात्र छात्रएं स्वागत के लिए मौजूद रहे वही प्रवासी भारतीय दिवस में लगे पीबीडी के कर्मचारी व अधिकारी भी लगे रहे।
पूरे दिन अधिकारी एयरपोर्ट पर व्यवस्था में लगे रहे:-
प्रवासी मेहमानों के अगवानी के लिए सुबह 08 बजे से ही एसडीएम पिण्डरा सीओ पिण्डरा एयरपोर्ट निदेशक सीआईएसएफ के डिप्टी कमाण्डेन्ट,सहित एयरपोर्ट के अन्य अधिकारी व्यवस्था में लगे रहे वही शाम को डीएम और एसएसपी भी एयरपोर्ट पहुच व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद:-
प्रवासी भारतीय दिवस के मद्देनजर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही विमानयात्रियों की पाँच स्तरीय सुरक्षा जांच के बाद ही विमान तक पहुच पाते थे वही सभी प्रकार के वाहनों को पार्किंग एरिया में ही रोक दिया जाता है किसी भी प्रकार के वाहनों को पोर्टिको में नही आने दिया जा रहा है सिर्फ अधिकारियों के वाहन ही पोर्टिको तक आ सकती है
इसके अलावा सीआईएसएफ की क्यूआरटी वाहन लगातार चक्रमण करती रही वही उत्तर प्रदेश पुलिस के दर्जनों जवान एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया से लगायत टर्मिनल बिल्डिंग तक मुस्तैद रहे।
प्रवासी भारतीय ग्रूप का सामान पोर्टिको में छूटा पुलिस के प्रयास मिला:-
यूके से आए चार महिला प्रवासी भारतीय का सामान एयरपोर्ट के पोर्टिको में ही छूट गया और ग्रूप को लगा कि उन्ही के साथियों ने सामान बस में रख दिया बस जब कुछ दूर पहुची तो उन्होंने आपस में सामान के बारे में चर्चा की तो सबने सामान रखने से इनकार किया आनन फानन में बस को रोक दिया गया और वापस एयरपोर्ट आने को कहा इस बीच एयरपोर्ट के पोर्टिको से गुजर रहे चौकी प्रभारी बाबतपुर मिर्ज़ा रिज़वान ने जब लावारिस सामान देखा तो इसकी सूचना वहाँ मौजूद सीओ पिण्डरा को दिए जिसके बाद पुलिस ने सामान को कब्जे लेकर पूछताछ कर ही रही थी इस बीच ग्रूप में शामिल एक महिला आई और अपना सामान बताई पुष्टि होने पर पुलिस ने सामान सुपुर्द किया जिसके बाद सभी महिलाओं ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया।
रिपोर्टर-: महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी