वाराणसी/बाबतपुर-मंगलवार को दोपहर में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उस समय अफरा तफरी मच जब सिक्योरिटी होल्ड एरिया में एक यात्री के हैण्डबैग में पिस्टल और 06 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ पूछताछ में यात्री ने अपना नाम अनिल सिंह निवासी मिर्ज़ापुर बताया और जेट एयरवेज के विमान से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पंहुचा था सीआईएसएफ ने यात्री को पकड़ कर फूलपुर पुलिस को सौप दिया है हलाकि यात्री का कहना है की उसके पास लाइसेंस है और भूलवश बैग में पिस्टल रह गया लाइसेंस उसने अपने घर से फोन कर मंगवा लिया है फिलहाल यात्रा रद्द कर दी गई है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(नौशाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी