Breaking News

एम .शिक्षा मित्र योजना का किया विरोध

आगर मालवा/शाजापुर -मध्यप्रदेश सहित शाजापुर जिले मे भी आज समस्त अध्यापको ने मध्यप्रदेश अध्यापक संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सीईओ जिला पंचायत को सौंपा । ज्ञापन मे जब तक अध्यापक संवर्ग को 1994 वाला शिक्षा विभाग नही मिल जाता तथा यह योजना जब तक सभी विभागो मे लागू नही की जाती, तब तक अध्यापक संवर्ग इसका पुरजोर विरोध करेगा ।
इस अवसर पर अध्यापक संविदा शिक्षक महासंघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सोनी शासकीय अध्यापक संघ जिलाध्यक्ष दिनेश परमार अजाक्स परिसंघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामप्रसाद परमार ,आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश बागोरिया, प्रधुम्न व्यास अखिलेश सोनी दिलीप जायसवाल प्रमोद गुप्ता हसीब परवेज, अरविंद आसोडिया, मदनमोहन भाटिया, अर्चना शितूत, शीला नागर, निर्मला कदम ,बाबूलाल कारपेंटर, सहित सैकड़ो अध्यापक उपस्थित थे ।
-राजेश परमार,मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *