एबेनेजर पब्लिक स्कूल में बार्षिक परीक्षा फल छात्र छात्राओं को बितरित किये गए

कोंच(जालौन)नया पटेल नगर नदीगांव रोड स्थित एबेनेजर पब्लिक स्कूल का बार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता बिद्यालय के प्रबंध निदेशक मि.ए.एक्स जोसफ ने की कार्यक्रम में सर्व प्रथम छात्र छात्राओं द्वारा ईश बंदना प्रस्तुत की गयी उसके बाद कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रधानाचार्या श्री मती के जी ग्रेसी व उप प्रधानाचार्य मिस्टर अजय राठौर जी को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया बिद्यालय की प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया छात्रो का अभिवादन स्वीकार कर उनके उज्जवल भबिष्य की कामना की और समारोह में उपस्थित अभिभावकों को उन्होंने बताया कि मेहनत लगन से ही सफलता प्राप्त होती है बच्चों की सफलता और उनकी कक्षोन्नति में अभिभावकों व शिक्षकों का विशेष योगदान होता है और प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती है वहीं बिद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर मि.ए.एक्स.जोसफ ने कक्षा नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं में बिशेष श्रेणी(सभी बिषयों में ए++)प्राप्त करने बाले छात्र छात्राओं को मेडल स्म्रति चिन्ह और प्रगति पत्र देकर सम्मानित किया और उन्होंने अपने समोधन में कहा कि सभी छात्र छात्राएं बधाई के पात्र है और हमारा हमेशा यही प्रयास है कि शिक्षा को इतनी अधिक उचाईयों पर ले जाएँ कि वे धुर्व तारे की तरह चमकें और बिद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करें बिद्यालय के उप प्रधानाचार्य अजय कुमार राठौर ने अपने सम्बोधन में सभी अभिभावकों से कहा कि बच्चे पढ़ने में अच्छे है बस उन्हें नियमित स्कूल पढ़ने के लिये भेजें अधिकतर देखने में आता है कि अभिभावक गढ़ बच्चों को स्कूल न भेजकर घर के काम में लगाए रहते है जबकि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं पहुंचनी चाहिये उन्होने बिद्यालय की प्रधानाचार्या और प्रबंधक की कार्य शैली की तारीफ की और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में बच्चों को प्रगति पत्र और पुरुष्कार पाकर बच्चों के चेहरे प्रफुल्लित हो उठे और हँसते ही नजर आये इस कार्यक्रम में बिद्यालय कुछ छात्रों ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत कर अपनी सफलता का श्रेय प्रधानाचार्या उप प्रधानाचार्य और गुरु जनों को दिया कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षा ने उपस्थित अभिभावकों शिक्षकों और छात्र छात्राओं को धन्यबाद दिया इस दौरान बिद्यालय का स्टाफ अभिभावकगढ़ छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *