फरीदपुर, बरेली। फरीदपुर के राजकीय डिग्री कॉलेज में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं अव्यवस्थाओं पर भड़क गए और जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए की जा रही काउंसिलिंग में धांधली की जा रही है। जिस पर विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जमकर हंगामा कर प्राचार्य का घेराव किया। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिया। शनिवार को राजकीय डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का आखिरी दिन था। जिस में काउंसलिंग के लिए तमाम छात्र छात्राएं पहुंचे थे। कॉलेज के प्रबंधन पर कई छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी जमा करने की हिदायत देकर वापस कर दिया। कॉलेज से तीन किलोमीटर की दूरी पर छात्र छात्राएं फरीदपुर में फोटोकॉपी कराने पहुंचे। फोटोकॉपी कराने के बाद जब वह काउंसलिंग कराने पहुंचे तो जानकारी मिली की काउंसलिंग बंद कर दी गई है। कौन सी लिंग से वंचित छात्र छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों को सूचना दी। जिला सह संयोजक अविनाश मिश्रा अपने तमाम साथियों के साथ नारेबाजी करते हुए कॉलेज में पहुंचे और जमकर हंगामा किया।इसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य डॉ. इकबाल हबीब का घेराव कर वंचित छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग कराने की मांग की। विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं के दबाव के बाद कॉलेज प्रबंधन ने वापस किए गए छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग करके प्रवेश देने का भरोसा दिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राजकीय डिग्री कॉलेज के आसपास कोई भी फोटोकॉपी कराने की व्यवस्था नहीं है। कॉलेज में छात्र छात्राओं को बैठने वह पानी की भी व्यवस्था नहीं है। छात्र-छात्राएं धूप में खड़े होकर पूरे दिन परेशान हो रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था करने की मांग की। घेराव करने वालों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री रचित शर्मा, अभय चौहान, शिवम, समीर वर्मा, हर्षित गौतम सिंह आदि थे।।
बरेली से कपिल यादव