बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्राथमिक शिक्षा से जुड़ी बुनियादी शिक्षण तकनीक की बारीकियों से शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए बीईओ भानुशंकर गंगवार के निर्देशन मे कस्बे के उड़ान पब्लिक स्कूल मे चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का समापन शुक्रवार को एसआरजी अनिल चौबे ने किया। एफएलएन प्रशिक्षण शुक्रवार को शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की जानकारी ली। प्रशिक्षण के दूसरे चक्र मे प्रशिक्षण कर रहे शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रशिक्षकों के साथ चर्चा परिचर्चा करते हुए प्रशिक्षण पूरा किया गया। प्राथमिक शिक्षा से जुड़ी आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान को समृद्ध बनाने के लिए मौजूद सभी प्रशिक्षुओं ने अपने विद्यालय मे इस प्रशिक्षण का उपयोग कर सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता का संकल्प लिया। प्रशिक्षक एआरपी आशीष शर्मा, राजीव वैश्य, संगीता मित्तल, संदर्भ दाता मनोज शर्मा, भगवान दास सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।।
बरेली से कपिल यादव