बरेली। एनई रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने एनपीएस के पैसों को प्राइवेट बैंकों में भेजे जाने का विरोध जताते हुए प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि महाप्रबंधक तथा महाप्रबंधक सतर्कता से मिलकर नई पेंशन स्कीम धारकों के पैसे को बिना कर्मचारियों की अनुमति के प्राइवेट बैंकों में स्थानांतरित किए जाने के मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। एनई रेलवे मजदूर यूनियन ने मांग की है कि इसकी सीबीआई से जांच कराकर दोषी कर्मचारियों को दंडित किया जाए और उन्हें किसी भी हालत मे बक्शा न जाए जिन्होंने बिना अनुमति के रेलवे कर्मचारियों के एनपीएस के पैसे को बिना उनकी अनुमति के प्राइवेट बैंकों में स्थानांतरित कर दिया है। नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि केवल तीन एजेंसियां एलआईसी, एसबीआई, एवं यूटीआई ही नई पेंशन स्कीम के पैसे के लिए अधिकृत हैं। लेकिन बिना कर्मचारियों को जानकारी दिये या उनसे अनुमति लिए उनका पैसा प्राइवेट बैंकों में स्थानांतरित किया जाना एक गंभीर अनियमितता है और इसमें फ्रॉड की मंशा नजर आती है।।
बरेली से कपिल यादव