नवाबगंज, बरेली। कोहरे के कारण बढ़ रही दुघर्टनाओं को देखते हुए शुक्रवार को एनएचएआई की टीम ने पुलिस के साथ 13 किलोमीटर तक अवैध कट व हादसे वाले स्थानों का निरीक्षण कर उन्हें चिह्नित किया। शुक्रवार को एनएचएआई के असिस्टेंट ब्रिज इंजीनियर पुरुषोत्तम डांगी, हाईवे असिस्टेंट इंजीनियर सुदीप कुमार व पीडब्लूडी के इंजीनियर राजेश कुमार ने कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव व एसआई सचिन चौधरी के साथ नवाबगंज थाना क्षेत्र के में आने वाली सड़क का निरीक्षण किया। धौरेरा गांव के चौराह, गरगईया गांव की पुलिया, रिछोला किफायतुल्ला गांव की पुलिया और मजार के पास के कट कट व हरुदुआ किफायतुल्ला गांव के पास की सड़क को एक्सीडेंट प्वाइंट के रूप में चिह्नत किए गए। टीम ने कस्बे के बाईपास मार्ग पर लगे संकेतक और रिफ्लेक्टर का निरीक्षण किया तो कई टूटे मिले।।
बरेली से कपिल यादव
