बरेली। स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिमेंटल लर्निंग (एसपीईएल कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन सभागार मे शुक्रवार को द्वितीय चरण की प्रगति समीक्षा बैठक एडीजी रूल्स एंड रेग्युलेशंस एलवी एंटनी देव कुमार ने की। उन्होंने युवाओं की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से न केवल छात्रों में कानून के प्रति सम्मान की भावना विकसित होती है बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता भी मजबूत होता है। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि बरेली पुलिस ऐसे नवाचारी कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को समाज में सकारात्मक परिवर्तन का वाहक बनाना चाहती है। एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजीव यादव के साथ छात्र-छात्राएं और उनके संबंधित थाना प्रभारी कार्यक्रम मे शामिल हुए। इस कार्यक्रम के तहत छात्रों ने कई थानों, पुलिस लाइन, महिला थाना, साइबर थाना, एएचटीयू, यूपी-112 कंट्रोल रूम और नारकोटिक्स सेल का दौरा कर पुलिस की कार्यप्रणाली, कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रक्रिया, साइबर अपराध की जांच, यातायात नियंत्रण और मानव तस्करी जैसे गंभीर विषयों पर व्यावहारिक अनुभव हासिल किए। छात्रों को यह भी बताया गया कि आधुनिक तकनीक कैसे पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बना रही है। इस मौके पर नोडल अधिकारी एसपीईएल एसपी सिटी मानुष पारीक और एसपी क्राइम मनीष सोनकर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के दौरान छात्रों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।।
बरेली से कपिल यादव