बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- जिला अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को ए0डी0एम0 सिटी ओ पी वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगंज पश्चिमी ख़िरका का पर पहुँच गये उन्हें देख स्टाफ में अफरा तफरी मच गई लेकिन सी0एच0सी0 प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सहित सभी स्टाफ आ चुका था।इस दौरान डॉक्टर अमित कुमार सिंह नही थे, रोस्टर के हिसाब से उनकी ड्यूटी पोस्टमार्टम हाउस बरेली पर थी, एक स्टाफ जिला अस्पताल गया हुआ था। एडीएम ओ पी वर्मा ने फिर अस्पताल के स्टाफ सहित पैथोलॉजी महिला टीकाकरण विभाग व स्टोर का रिकार्ड दवाओं का रिकार्ड बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड का रिकार्ड सहित ओपीडी से लेकर डाक्टरों के वार्ड और दवाइयों के साथ मरीजों को मिलने वाली दवाओं की जानकारी ली.स्टोर में ए आर बी पिछले पांच दिसम्बर से नही है उसे नोट कर ।कहा जल्द ही उपलब्ध करा दिया जायेगा जिससे मरीजो को परेशानी नहीं हो। दोपहर 11 बजे तक 48 मरीज रजिस्टर में दर्ज थे।फिर उन्होंने परिसर में घूम-घूमकर हालातों का जायजा लिया तथा और प्रभारी को निर्देश दिया कि अस्पताल में सफाई एवं स्वच्छता बेहतर ही होनी चाहिये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।इस दौरान केंद्र प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र कुमार के साथ अन्य डॉ सुरेश कुमार,डॉ दीपाली व हैलेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट