पिंडरा-आजमगढ़ में एडीएम द्वारा गत दिनों वहा के बीडीओ के साथ हाथ पाई करने और दुर्व्यवहार करने से क्षुब्ध पिंडरा ब्लॉक के कर्मचारी गुरुवार को बीडीओ के नेतृत्व में कार्य बहिष्कार करने के साथ धरना दिया।
सुबह 10 बजे पहुचते ही बीडीओ चंद्रशेखर ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर दो दिनों तक आजमगढ़ की घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार करने का प्रस्ताव रखा।जिसपर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सहमति जताई और एक साथ सभी लोग अपने अपने कार्यालय व कुर्सी छोड़ मुख्य हाल के पास बाहर धरने पर बैठ गए और बीडीओ के साथ दुर्व्यवहार करने वाले एडीएम के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। बीडीओ ने बताया कि मांगो के समर्थन में शुक्रवार को भी ब्लॉक के कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर रहेंगे।वही इनके समर्थन में ग्राम पंचायत अधिकारी ,सफाई कर्मचारी संघ,रोजगार सेवक संघ भी रहे।
वही धरने पर बैठने वालों में प्रमुख रूप बीडीओ चंद्रशेखर,एडीओ पंचायत राम निहोर ,एडीओ समाज कल्याण रमाकांत मिश्र,सेक्रेटरी जेपी भारती, विनय सिंह, संजय शर्मा, राजेन्द्र सिंह, सूबेदार चौबे समेत अनेक कर्मचारी रहे।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय(संजय गुप्ता)फूलपुर