आजमगढ़- आज़मगढ़ समेत पूर्वांचल के कई जनपदों में हाईटेक तरीके से लोगों के बैंक खातों से रुपये उड़ाने वाले गैंग के 3 सदस्यों को पकड़ने में आजमगढ़ पुलिस को सफलता मिली है।मुबारकपुर थाना के सठियांव चौराहे पर जाल बिछा कर कार पर सवार तीनों साइबर अपराधियों के साथ ही उनके पास से लैपटॉप, कार्ड क्लोनिंग रीडर व राइटर डिवाइस, 5 एटीएम कार्ड, 2 ब्लैंक एटीएम कार्ड, एक सीडी सॉफ्टवेयर, 5 मोबाइल फ़ोन, 3 गाड़ियों के नंबर प्लेट व 5 हज़ार रूपये बरामद हुए। एसपी ने खुलासा कर बताया कि इस गैंग का अपराध करने का मुख्यत: तीन तरीका होता है। ये कार्ड को क्लोन करते हैं या एटीएम का डिटेल ले कर ऑनलाइन शॉप करते हैं या फिर एटीएम मशीन को हैंग कर फिर खातों से रूपये निकाल लेते हैं। गिरफ्तार तीनों पर गैंगेस्टर के अंतर्गत कार्रवाई होगी ताकि आसानी से जमानत न मिल सके। एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि कार से गिरफ्तार संदीप यादव मऊ जनपद के मधुबन थाना के कंधरापुर का है, शैलेन्द्र मौर्या मऊ के ही मुहम्मदाबाद थाना के अन्नूपार मठिया का निवासी है जबकि तीसरा राम सिंह यादव आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना के अबाड़ी का निवासी है। पूछताछ में बताया कि 5 दिन पूर्व ही आजमगढ़ रोडवेज़ स्टेशन के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से किसी के खाते से 10 हज़ार रूपये निकाले थे। इन्होने बताया कि गैंग का सरगना मऊ के मुहम्मदाबाद के अन्नूपार का लक्ष्मण यादव है तो तरीका बताता है। आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गोरखपुर, प्रयागराज के अलावा रायपुर छत्तीसगढ़, बिहार, झारखण्ड में अपनी कार का नंबर प्लेट बदल कर घटना को अंजाम देकर निकल जाते थे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़