बरेली। जनपद के थाना आंवला पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से रुपये निकालने वाले दो ठगों को बंदी बनाया है। उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र के गांव कमालपुर थाना अलीगंज के रामभरोसे और रामनिवास को गिरफ्तार किया गया है। पिछले दिनों गांव भजा गौटिया निवासी गोकुल ने पुलिस को बताया था कि वह आंवला के स्टेट बैंक के एटीएम से पैसे निकाल रहा था। तभी उसके एटीएम का पिन किसी अज्ञात के द्वारा देख लिया गया और उसका एटीएम बदलकर उसके खाते से रुपये उड़ा दिए गए। इसके आधार पर आंवला पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था और कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को मऊचंदपुर में शराब भट्टी के समीप दबोच लिया है। इनके पास से 12 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, चार हजार रुपये व एक मोबाइल बरामद किया गया है। कोतवाल सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि बंदी बनाए गए दोनों युवकों में रामभरोसे पर छह और रामनिवास पर एक मुकदमा दर्ज है। टीम मे उपनिरीक्षक संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल जाकिर अली, कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार, कांस्टेबल चंद्रप्रकाश और कांस्टेबल रवि कुमार रहे।।
बरेली से कपिल यादव