एग्रो पार्क के झाड़ी में मिला बालक का शव,परिवार में मचा कोहराम

वाराणसी/पिंडरा-फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव स्थित एग्रो पार्क परिसर में एक झाड़ी से 12 वर्षीय किशोर अनुज का शव मिला। शव के सड़ने के चलते क्षत विक्षत हो गया था। बालक के शव के मिलने से परिसर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुची फूलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।
बताया जाता है कि जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र हौज निवासी नागेश की पत्नी सरोजा एक प्राइवेट फैक्ट्री में मजदूरी करती है। वह अपने बीमार पति व दो बच्चों के साथ परिसर में स्थित एक कमरे में रहती थी। दूसरे नम्बर का पुत्र अनुज 7 दिसंबर को कमरे से निकला था उसके बाद से लापता था। मा सरोजा देवी ने फूलपुर पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस गुमसुदगी की रपट दर्ज की थी। तभी से परिवार व पुलिस उक्त बालक की तलाश कर रही थी। सोमवार को दोपहर एक बजे एक युवक झाड़ी की तरफ शौच करने गया तो उसे दुर्गंध आयी। यह बात उपस्थित अन्य लोगों को बताई।जिसपर लोग नजदीक जाकर देखा और एक बालक के शव के साथ स्वेटर पर नजर पड़ी तो उसकी पहचान अनुज के रूप में हुई। सूचना पर माता-पिता के साथ पुलिस मौके पर पहुच गई। पुलिस ने सड़े हुई शव को कपड़े में लपेट कर किसी तरह बाहर निकाला और थाने लायी। घटना की जानकारी होते ही एग्रो पार्क परिसर में कोहराम मच गया। दर्ज़नो लोगों की भीड़ जुट गई और तरह तरह की चर्चा होने लगी। मौके पर एसपीआरए मार्तण्ड प्रकाश सिंह व इंस्पेक्टर फूलपुर सनवर अली भी पहुच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद फोरेंसिक टीम भी पहुच गई।
9 दिन बाद शव बरामद होने के चलते पहचान मुश्किल हो रही थी। स्वेटर के चलते पहचान हो पाई।
इस बाबत इंस्पेक्टर फूलपुर सनवर अली ने बताया कि सम्भवत शौच करने के दौरान झाड़ी में किसी जहरीले जंतु ने काट लिया हो जिसके कारण उसकी मौत हो गई हो। वैसे पीएम रिपोर्ट के बाद सही जानकारी हो पाएगी।
पुलिस ने गुमसुदगी के बाद 10 दिसम्बर को धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *