बिहार: (हाजीपुर) वैशाली ज़िले के महुआ थाना के निकट गांधी स्मारक चौक पर रविवार को करीब पांच बजे एक साथ तीन बाइक चोरो को पकड़ लिया ,और जमकर पिटाई करते हुए महुआ थाने की पुलिस को सौप दिया।जानकारी के अनुसार महुआ के गांधी चौक पर करीब पांच बजे बाइक चुरा रहे चोरो पर नजर पड़ी, आस पास में खड़े बाजार के लोगो हल्ला मचा दिया , और एक साथ तीन तीन बाइक चोरो को पकड़ लिया। उसके बाद जम कर जमकर धुनाई कर दी।घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक चोरो की आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ाते हुए अपने कब्जे में लेते हुए थाने पर ले गयी। महुआ थाने की पुलिस द्वारा पकड़े गए बाइक चोरो से पूछताछ की जा रही है ।पकड़े गए तीनो बाइक चोर वैशाली जिले के राजापाकड़ प्रखंड के भथदासी गाँव के बताए जाते हैं।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
