फरीदपुर, बरेली। फ्यूचर यूनिवर्सिटी में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर विचार संगोष्ठी हुई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गन्ना राज्य मंत्री संजय गंगवार शामिल हुए। इस मौके गन्ना राज्य मंत्री ने कहा कि एक चुनाव केवल एक राजनीतिक सुधार है, बल्कि यह देश की प्रशासनिक, आर्थिक और सामाजिक स्थिरता की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। लोकसभा और विधानसभा के एक साथ चुनाव कराए जाने से सरकारें अपने कार्यकाल का पूरा समय जनसेवा और विकास को दे पाएंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने की, उन्होंने इस पहल को लोकतंत्र की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। संगोष्ठी में विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल, एमएलसी महाराज सिंह, रुद्र लक्ष्मीकांत, जिलाध्यक्ष राजू उपाध्याय, अमन सक्सेना, ओमवीर गुर्जर पुष्पेंद्र कार्यक्रम संयोजक शुभांकर मिश्रा, प्रतुल अग्रवाल, सुरजीत करनैल अभिनव समेत अन्य मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव