एक माह से अधिक के पकड़े गए गाड़ियों का प्रस्ताव शीघ्र भेजें : जिलाधिकारी

हाजीपुर (वैशाली) अपने कार्यालय कक्ष में खनन विभाग एवं मद्य निषेध विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा जिला खनन विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वैसे सभी पकड़े गए गाड़ियों के राज्यसात का प्रस्ताव शीघ्र भेजा जाए ।जिसको पकड़े हुए एक महीना का समय पूर्ण हो गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध परिचालन में पकड़े गए गाड़ियों पर लगे हुए बालू का वीडियोग्राफी करना सुनिश्चित कराई जाए और नियमानुसार कार्रवाई करते हुए फाइन वसूली की जाए। जिला खनन विकास अधिकारी को जिला में तैनात दो खनन निरीक्षक के बीच कार्यों का बंटवारा करते हुए आदेश निकालने का निर्देश दिया जाए। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020 – 23 में हाजीपुर अनुमंडल अंतर्गत कुल 41 प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कुल 71 वाहन संलिप्त हैं। महनार अनुमंडल में कुल 7 प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें 20 वाहन एवं 29 व्यक्ति है। महुआ अनुमंडल में कुल 2 प्राथमिकी दर्ज कराई गई है वहां पर 4 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। मद्य निषेध की समीक्षा में बताया गया कि जब से कानून लागू किया गया है तब से वैशाली जिला में कुल 2559 वाहनों को जप्त किया गया है, जिसमें 1946 को राज्यसात किया गया। जिसके विरूद्ध 1078 वाहनों की नीलामी की गई है कुल 130 फाइन भरने के बाद छोड़े गए हैं, जबकि 140 वाहनों को कोर्ट में भी मुक्त किया गया है। वर्तमान में 160 वाहन प्रक्रियाधीन है ,जिसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। वैशाली अधिकारी ने कहा कि राज्यसात के मामलों का प्रस्ताव आज ही भेजा जाए। जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिस वाहनों के मूल्यांकन का प्रस्ताव प्राप्त है, उसका मूल्यांकन शीघ्र करा दे। वैशाली में जिला अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक मनीष, अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महनार सुमित कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी महुआ संदीप कुमार, एसडीपीओ हाजीपुर ,महुआ एवं महनार एवं पदाधिकारी मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारी एवं जिला खनन विकास अधिकारी उपस्थित थे।

– बिहार से नसीम रब्बानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *