*मायके वालों ने गंभीर हालात में कराया अस्पताल में भर्ती कराया था
बरेली/फतेहगंज पश्चिमी – जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कुरतरा में एक माह पहल पत्नी को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी थी।
मायके वालों ने गंभीर हालात में कराया अस्पताल में भर्ती कराया था।दहेज में मिली बाइक के कागजात न देने से नाराज पति ने पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई।उसे उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।जानकारी के अनुसार रामपुर मिलक थाना क्षेत्र के रहने वाले जमुना प्रसाद ने अपनी बेटी राखी का विवाह छह साल पहले फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के कुरतरा गांव के दुर्गा प्रसाद के बेटे दिनेश के साथ किया था। शादी में लड़की को जो बाइक दी थी,उसके कागजात दामाद मांग रहा था।इसको लेकर वह अक्सर मारपीट करता था।एक माह पहले बुधवार की रात भी वह पत्नी से मारपीट कर मायके से दहेज लाने की मांग की थी।पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसने मिट्टी का तेल डालकर आग दी।महिला की चीख सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसे बचाया।और मायके वालों कु जानकारी दी मायके वालों ने आकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने ससुर, पति व देवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था शुक्रवार को एक माह बाद उसकी बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल में 2 बजे मौत हो गई परिवार बाले उसके उसके शव को घर ले आये घर आकर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट